संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राप्ती

प्रमोद कुमार नन्दी जी एक निम्न मध्यवित्तीय परिवार के मुखिया हैं।  उनके परिवार में उनकी पत्नी रेखा नन्दी (गृहणी व नीजी अनुशिक्षक), उनके जुड़वा बच्चे, बेटी चित्रा व बेटा आनंद हैं। "हर जुड़वा हमशक्ल नहीं होते"। प्रमोद जी राज्य सरकारी क्लर्क है। ईमानदार है इसलिए धन की कमी तो होनी ही है।  चित्रा और आनंद दोनों ने इसी साल बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। चित्रा पढ़ाई में शुरू से तेज़ थी. विज्ञानं शाखा में उत्तीर्ण होने के बाद भी परिवार के आर्थिक पारिस्थितियों के चलते कला विभाग में जाना पड़ रहा है। अब वह अंग्रेजी साहित्य लेकर एक सरकारी महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने वाली है। आनंद पढ़ाई में औसत दर्ज़े का छात्र है।  उसका मन पढ़ाई से ज़ादा चरूकला और स्टाइल में लगता है। प्रमोद जी  की आर्थिक स्थिति आनंद के सपनो की उड़ान के पंख रोके हुए है अतः सरकारी महाविद्यालय में व्यवसाय विभाग से स्नातक की पढ़ाई  मजबूरी है। प्रबोद जी का परिवार सिंथी कोलकाता इलाके में एक 2bhk अपार्टमेंट में किरायेदार है। वैसे प्रमोद जी की  अपनी पैतृक संपत्ति सिंथी में ही है।  पर वह एक प्राचीन बांग्ला है "श्री धाम महल